Clean City Indore : इंदौर शहर में लगे स्मार्ट लिटरबिन, भरने पर देंगे मैसेज

इंदौर। Clean City Indore आदर्श रोड के रूप में विकसित किए गए ग्रेटर कैलाश रोड पर इंदौर नगर निगम (Indore Municipal Corporation) ने स्मार्ट लिटरबिन (Smart Litter Bin) लगवाए हैं। इनकी खासियत यह है कि लिटरबिन भरने पर इनमें लगे सेंटर निगम की टीम को सूचना दे देंगे ताकि उन्हें खाली किया जा सके। इसके अलावा लिटरबिन का उपयोग केवल राहगीर ही कर सकेंगे। आमतौर पर सड़क किनारे, फुटपाथ या चौराहों पर लगे लिटरबिन में दुकानदार या तो दुकानों का कचरा फेंक जाते हैं या उनमें किसी घर का कचरा डाल दिया जाता है। स्मार्ट लिटरबिन में यह समस्या नहीं रहेगी क्योंकि इसका ढक्कन ऊपर से नहीं खुलेगा। निगमायुक्त आशीष सिंह के निर्देशन में यह प्रयोग करते हुए ऐसे 21 स्मार्ट लिटरबिन (Smart Litter Bin) ग्रेटर कैलाश रोड पर लगाए गए हैं।


ये बिन स्टेनलेस स्टील से बने हैं जो सोलर बैटरी से संचालित सेंसर से लेस हैं। इनमें लगे सेंसर स्मार्ट बिन भरने पर निगम के कंट्रोल सेंटर पर जानकारी भेज देंगे ताकि तुरंत उनमें भरा कचरा उठाया जा सके। निगम ने पहले जो लिटरबिन शहर में लगाए थे, उनके कई बार टूटने और जलने की घटनाएं होती हैं। इसी को ध्यान रखते हुए इस बार स्टील के लिटरबिन लगाने का फैसला लिया गया है। निगम ने इस काम पर कोई राशि खर्च नहीं की है बल्कि सीएसआर गतिविधि के तहत आयशर कंपनी ने इनका खर्च उठाया है। आयुक्त ने बताया कि लिटरबिन सड़क किनारे फुटपाथ पर इसलिए लगाए जाते हैं ताकि आने-जाने वाले लोग अपने हाथों का कचरा उनमें फेंक सकें।