उद्धव के शपथग्रहण की गेस्ट लिस्ट, मोदी-सोनिया को न्योता, इन नेताओं का होगा जमावड़ा

मुंबई के शिवाजी पार्क में शपथ ग्रहण समारोह के लिए जोरों पर तैयारियां चल रही हैं, साथ ही इस समारोह के लिए बड़े-बड़े दिग्गजों को न्योता दिया जा रहा है.



  • उद्धव ठाकरे आज लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ

  • मुंबई के शिवाजी पार्क में शपथ लेंगे उद्धव

  • पीएम मोदी, सोनिया गांधी को भी दिया गया न्योता


शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे आज महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. भारतीय जनता पार्टी (BJP) से अलग होने के बाद शिवसेना ने कांग्रेस-एनसीपी के साथ गठबंधन बनाया और अब उसकी ही अगुवाई में सरकार बनने जा रही है. मुंबई के शिवाजी पार्क में शपथ ग्रहण समारोह के लिए जोरों पर तैयारियां चल रही हैं, साथ ही इस समारोह के लिए बड़े-बड़े दिग्गजों को न्योता दिया जा रहा है.


शपथ ग्रहण समारोह के लिए किसे-किसे न्योता


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (आने की पुष्टि नहीं)


सोनिया गांधी (आने की पुष्टि नहीं)


मनमोहन सिंह


अरविंद केजरीवाल


ममता बनर्जी


एमके स्टालिन


कमलनाथ


भूपेश बघेल


राज ठाकरे


अशोक गहलोत


अखिलेश यादव


चंद्रबाबू नायडू


कब और कहां पर है शपथ ग्रहण समारोह?


समय: शाम 6.40 बजे


स्थान: शिवाजी पार्क, मुंबई


शपथ ग्रहण के लिए खास है तैयारियां


ऐसा पहली बार हो रहा है कि शिवसेना के ठाकरे परिवार को कोई सदस्य मुख्यमंत्री बन रहा है, ऐसे में शिवसेना की ओर से इसकी तैयारी भी भव्य हो रही है. शिवाजी पार्क के मैदान में 'शनिवार वाड़ा' की तर्ज पर मंच तैयार किया जा रहा है, जो कि कभी पेशवाओं का गढ़ हुआ करता था.