सहकर्मी से छेड़छाड़ के मामले में फरार सहकारिता उपायुक्त को पकड़ने टाटा मैजिक में घर पहुंची पुलिस

इंदौर. सहकारिता विभाग में अपनी ही सहकर्मी के साथ यौन उत्पीड़न करने वाले सहकारिता विभाग के उपायुक्त राजेश खत्री के खिलाफ एमजी रोड पुलिस ने छेड़छाड़ की गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए मंगलवार को एमजी रोड थाने की पुलिस टीम टाटा मैजिक वाहन में उसके बसंत विहार स्थित घर पहुंची तो वह नहीं मिला। वह मोबाइल बंद कर फरार है। परिवार वालों ने पुलिस को बताया की 4-5 दिन से उन्होंने घर पर किसी से भी संपर्क नहीं किया है। 



एमजी रोड टीआई राजेंद्र चतुर्वेदी ने बताया कि उपायुक्त कार्यालय सहकारिता श्रम शिविर जेल रोड पर कार्यरत एक 26 वर्षीय पीड़िता ने शिकायत की थी कि उसके कार्यालय में पदस्थ आरोपी राजेश क्षत्री उपायुक्त सहकारिता द्वारा उसे अश्लील इशारे व छेड़छाड़ की जाती है। पीड़िता ने बताया कि आरोपी से उनकी पहली मुलाकात वर्ष 2018 जुलाई माह में खरगोन में ट्रेनिंग के दौरान हुई थी। उसी के बाद से दोनों इंदौर में एक ही कार्यालय में पदस्थ रहे थे। इसी दौरान आरोपी क्षत्री द्वारा उन्हें अश्लील कमेंट्स व इशारे किए जाते रहे हैं। इसी से परेशान होकर उन्होंने उनके खिलाफ आवेदन दिया जिस पर से पुलिस ने आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़ की धारा 354(क, घ) व 509 में केस दर्ज किया है। टीआई चतुर्वेदी ने बताया कि आरोपी की तलाश में हमारी टीमें लगी हैं। मंगलवार को सुबह उनके घर टीम भेजी लेकिन वे नहीं मिले। पत्नी व बच्चों ने कहा कि वह 4-5 दिन से घर ही नहीं आए हैं। जल्द उन्हें गिरफ्तार करेंगे।